कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटाए ये सरल उपाय अपनाएं

कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जो कि आज कल चीन में फैल रही है और अन्य देशों को भी प्रभावित कर रही है। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है, जिसके लक्षण हैं :

  • खासी
  • भुखार
  • सांस लेने में तकलीफ

 

 

यदि आप पिछले 15 जनवरी के बाद वुहान-चीन से लौटे हैं, तो अपने आप को 2019-nCov के

लिए टेस्ट जुरूर करवाएं। टेस्ट करवाने के स्थान की जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के हेल्प लाइन +91-11-23978046 पर कॉल करें ।

यदि आप पिछले 15 दिनों में चीन से लौटे हैं या कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के

संपर्क में आए हैं, तो आप निम्न बातों को अपनाएं –

  1. अगले 14 दिनों के लिए सबके साथ संपर्क सीमित करें और अलग कमरे में सोयें
  2. छींकते और खाँसते समय नाक और मुँह ढकें
  3. जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाएं
  4. नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोए

 

चीन से लौटने के बाद 28 दिन के भीतर, अगर आपको बुखार, खाँसी या साँस

लेने में तकलीफ जैसी कोई भी समस्या हो, तो तुरंत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

मंत्रालय भारत सरकार के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करे 91-11-23978046