NTA announced new dates for JEE Main 2020 and NEET 2020 exams

छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन होगी NEET और JEE (MAIN) की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोरोना वायरस के चलते अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा और बाद में नीट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था.

कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते टाले गए JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल, इन दोनों प्रतिस्पर्धी परीक्षा के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है. इसके अनुसार, जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के जरिये जेईई मेन और नीट की परीक्षा की ​डेट का ऐलान किया

देशभर के कई स्टूडेंट्स ने उनसे #EducationMinisterGoesLive के साथ लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पढ़ाई, एडमिशन व रिजल्ट्स को लेकर सवाल पूछे। कुछ ने सलाह भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कई स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए।

Written by

68   Posts

Vibrant Academy has been the premier coaching institute of India for the preparation of JEE (Main + Advanced), JEE (Main) Apart from Engineering Courses, If you dream of IITs & NIT's and have fully committed yourself to dedicate work for realizing your dream, then Vibrant Academy welcomes you with the same level of commitment & dedication.
View All Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *